Rajasthan: तीन लोगों ने धर्मशाला में युवती के साथ किया बारी-बारी से दुष्कर्म, इसके बाद...

Hanuman | Friday, 20 Dec 2024 09:01:19 AM
Rajasthan: Three people took turns raping a girl in Dharamshala, after that...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले के दुष्कर्म का ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। यहां रतनगढ़ में शादी का झांसा देकर शहर की 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके बाद  पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार, 7 दिसंबर को युवती इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। युवती की शिकायत पर पुलिस के बताया कि गांव मैणासर हाल निवासी रतनगढ़ दीनदयाल सिलेंडर लेने के लिए युवती के घर आया। इस दौरान घर में सो रही युवती को दीनदयाल ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया।

उसने युवती को अमीर व्यक्ति से शादी करवाने का झांसा देकर उसे जयपुर भेज दिया। जयपुर में युवती को दीनदयाल का दोस्त रामलाल मिला। रामलाल ने 29 नवंबर को युवती को दो औरतों को सौंप दिया। इसके बाद कुचामन जाने के लिए उसे बोला गया। बाद में युवती को कुचामन से उसे नागौर की बस में बैठा दिया, जहां वह युवती तीन दिन तक भूखी-प्यासी रही। 

धर्मशाला में किया दुष्कर्म
इसके बाद चार दिसंबर को तीन लडक़े नागौर बस स्टैंड पर युवती को मिले। वह युवती को बहला-फुसलाकर एक धर्मशाला ले गए। यहां पर आरोपियों ने नाश्ते में नशीला पदार्थ युवती को खिला दिया। इसेक बाद तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों से वहीं युवती को छोडक़र भाग गए। 

PC: patrika

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.