- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जल्द ही भजनलाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। इस बात के संकेत प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को मीडिया के सामने दे दिए हैं। मंत्रिमंडल में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खेमे के विधायकों को भी जगह मिलने की उम्मीद है। बीते दिनों वसुंधरा राजे की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात के बाद इस बात के संकेत मिल रहे हैं।
राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल होने पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कई समर्थक विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। पूर्व सीएम राजे के समर्थक विधायकों में कालीचरण सर्राफ, श्रीचंदकृपलानी, जसवंत यादव, अरूण चौधरी, बाबू सिंह राठौड़, पब्बाराम बिश्नोई, गुरविर सिंह बराड़, पुष्पेंद्र सिंह बाली, अर्जुन लाल जीनगर, जोगेश्वर गर्ग, अजय सिंह किलक, राजेन्द्र भाबूं, राजेन्द्र गुर्जर, अनिता भदेल मंत्री बनने के दावेदार हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इन विधायकों में से किन-किन को भजनलाल कैबिनेट में जगह मिलेगी।
राजस्थान में बनाए जा सकते हैं सीएम सहित 30 मंत्री
आपको बात दें कि अभी मंत्रिमंडल में केवल 6 पद ही रिक्त है। राजस्थान में अभी सीएम सहित कुल 24 मंत्री है। प्रदेश में कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। भजनालाल कैबिनेट से कई मंत्रियों की छुट्टी होने की संभावना है। इससे ज्यादा संख्या में नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिलेगा। गत एक साल से नॉन परफॉर्मिंग और विवादित मंत्री भजनलाल कैबिनेट से बाहर जा सकते हैं। अब आगामी समय ही बनाएगा कि भजनलाल कैबिनेट की नई तस्वीर कैसी होती है।
PC: ommcomnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें