Rajasthan: गहलोत राज में बने ये नौ जिले हुए खत्म, भजनलाल कैबिनेट ने उठाया बड़ा कदम, इन लोगों को लगा बड़ा झटका

Hanuman | Saturday, 28 Dec 2024 05:20:46 PM
Rajasthan: These nine districts formed during Gehlot rule have been abolished, Bhajanlal cabinet took a big step, these people got a big shock

इंटरनेट डेस्क। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कार्यकाल में बने नए जिलों को लेकर भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट ने इसमें से 9 नए जिलों और तीन संभागों को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

इस प्रकार अब राजस्थान में केवल 41 जिले ही रहेंगे। भजनलाल कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री जोगराम पटेल ने पीसी के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, मंत्री जोगराम पटेल ने बताया कि सरकार ने अब प्रदेश में जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी और सांचौर जिले खत्म कर दिए गए है। वहीं सरकार ने गहलोत राज में बने तीन नए संभाग- बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को समाप्त कर दिया गया है।

भजनलाल कैबिनेट ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में बने बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और संलूबर को जिले के रूप में बरकरार रखा है। इस प्रकार से अब राजस्थान में राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिलें रहेंगे। सरकार के इस कदम से खत्म हुए नौ जिलों के लोगों को बड़ा झटका लगा है। कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई निर्णय लिए हैं।

PC: dipr.rajasthan, etvbharat,  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.