Rajasthan: इन मंत्रियों पर गिरेगी गाज, दिल्ली पहुुंचे सीएम भजनलाल, मिल रहे हैं ये संकेत

Hanuman | Thursday, 19 Dec 2024 08:15:00 AM
Rajasthan: These ministers will be punished, CM Bhajanlal reached Delhi, these are the indications

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट और सरकार की पहली वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन हो चुका है। अब प्रदेश में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सरकार के वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल के साथ राष्ट्रीय राजधानी जाने से इस बात के संकेत मिल रहे हैं। 

सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को प्रदेश के चार जिलों के दौरे करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और जोगाराम पटेल भी दिल्ली पहुंच गए हैं। अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा हो सकती है। 

खबरों की मानें तो अब राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल/विस्तार और ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भजनलाल मंत्रिमंडल में अब नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को रिप्लेस कर कई नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है। इस बात की भी संभावन है कि कुछ मंत्रियों का विभाग बदले जा सकते हैं। 

मलमास खत्म होने के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल में फेरबदल 
खबरों के अनुसार, भजनलाल सरकार मलमास खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल करने का बड़ा निर्णय ले सकती है। दिल्ली से मिले दिशा निर्देशों के बाद ही राजस्थान सरकार की ओर से ऐसा किए जा सकता है। आपको बता दें कि हाल में जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रमों में पीएम मोदी ने सीएम भजनलाल की तारीफ की है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री के पास प्रदेश में फेरबदल विस्तार के लिए फ्री हैंड होगा। हालांकि . लेकिन जरूरी दिशा निर्देश दिल्ली से मिल सकते हैं। 

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.