Rajasthan: विधानसभा में अब इस बात को लेकर बन गई है सहमति, कल पेश होगा बजट

Hanuman | Tuesday, 18 Feb 2025 08:21:50 AM
Rajasthan: There is now a consensus on this matter in the assembly, the budget will be presented tomorrow

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा इस बजट में प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगत दे सकती हैं। इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सोमवार को सोलहवीं विधान सभा के सभी प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में विभिन्न दलों के वरिष्ठ सदस्यों के मध्य सदन को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चलाने के लिए सहमति बनी। देवनानी ने कहा कि प्रतिपक्ष शांतिपूर्वक और गरिमामय तरीके से सदन में मुद्दे उठाए और राज्य सरकार द्वारा उनका समुचित तरीके से जवाब देने की व्यवस्था करें।

देवनानी ने कहा कि बुधवार को सदन में प्रदेश का बजट प्रस्तुत होगा। इस बजट को दोनों पक्ष शांतिपूर्वक सुने। बजट प्रदेश और प्रदेश की आठ करोड़ जनता के लिए महत्वपूर्ण होता है। सदन में बजट प्रस्तुतिकरण की कार्यवाही को आम जनता भी देखती है। प्रदेश की जनता से चुनकर आए जनप्रतिनिधिगण अपने आचरण और व्यवहार से जन आकांक्षाओं के अनुकूल आदर्श प्रस्तुत करें।

देवनानी ने कहा कि विधान सभा सदन नियमों, परम्पराओं व मर्यादाओं से चलता है। उन्होंने सभी दलों से सदन को शांतिपूर्वक चलाने में सहयोग करने और बजट सत्र में आसन द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत ही सार्थक बहस में अपनी बात समय सीमा में रखने के लिए कहा।

बैठक में नेता रहे मौजूद
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान, रालोद के डॉ. सुभाष गर्ग और विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा मौजदू थे।

PC: dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.