Rajasthan: सरकारी स्कूलों में अब लगी चाइल्ड केयर लीव पर रोक, इस कारण लिया गया फैसला

Shivkishore | Friday, 01 Mar 2024 09:52:00 AM
Rajasthan: There is now a ban on child care leave in government schools, this is why the decision was taken

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने जब से मंत्रालय संभाला हैं तब से वो कोई ना कोई बड़ा फैसला लेने में लगे है। ऐसे में उन्होंने एक और बड़ा फैसला लिया है। परीक्षाओं का सीजन होने के कारण सरकारी स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं और अन्य कार्मिकों के चाइल्ड केयर लीव पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा निदेशालय की ओर से ऐसा कोई आदेश अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन जिलों में सीबीईईओ ने ऐसे आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग की परीक्षाएं अप्रेल तक जारी रहेंगी। 16 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू होगा, इसके बाद अगले सत्र में ही संभवत चाइल्ड केयर लीव शुरू की जाएगी।

इस निर्णय के विरोध में शिक्षक संगठन भी आ गए हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षकों के विरोध पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि ऐसे कोई आदेश तो नहीं आए हैं, लेकिन परीक्षाओं के समय विवशता है कि हम छुट्टी नहीं दे सकते।

pc- DNA india

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.