- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी 6 महीने का समय है लेकिन कांग्रेस में मची खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है, कांग्रेस में सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के बाद ज्यादा उथल पुथल मची हुई है। वहीं सूत्रों की माने तो खबरे तो यह भी है की राजस्थान में जल्द ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी बदला जा सकता है।
बताया जा रहा है की दिल्ली में इसको लेकर कुछ बैठके भी हुई है। वहीं इसे लेकर सुखजिंदर रंधावा ने भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट ही नेता हैं बल्कि मेरे पास राजस्थान में और भी लीडर हैं। जिनके साथ मैं बातचीत कर रहा हूं।
इसकों लेकर मायने निकाले जा रहे हैं और कई बातें भी सामने आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भी यहां पर बीजेपी की तुलना में किसी दूसरी जाति के नेता को अध्यक्ष बनाने का प्लान बना रही है। जो अशोक गहलोत का करीबी भी ना हो और सचिन पायलट का ख़ास भी ना हो। बताया जा रहा है की इसको लेकर कुछ पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी चर्चा चल रही है।
pc- india today