- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शहीदों की वीरांगनाए अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही थी, देर रात 3 बजे उन्हें उठाकर उनके गांव के पास के अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया यह कहकर की आपकी तबीयत खराब है। वीरांगनओं के धरने में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी उनका साथ दे रहे है। लेकिन मीणा की आंखों के नीचे से पुलिस वीरांगनाओं को लेकर चली गई।
इस मामले में किरोड़ी जब वीरांगनओं से मिलने उनके घर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस ने भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी हिरासत में ले लिया है। इस दौरान पुलिस और मीणा के समर्थकों में कुछ धक्का मुक्की भी हुई जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ गई।
आरोप भी लगे है की पुलिस की हाथापाई में सांसद मीणा को चोट लगी है, उन्हें इलाज के लिए गोविंदगढ़ सीएचसी लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी वो एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। जहां उनसे मिलने के लिए भाजपा के कई नेता भी पहुंचे। इधर सांसद की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही उनके समर्थकों ने आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।