Rajasthan: चुनावों से पहले फिर बदलेगा राजस्थान का नक्शा, गहलोत के इस कदम से पड़ेगा असर

Shivkishore | Saturday, 07 Oct 2023 11:45:59 AM
Rajasthan: The map of Rajasthan will change again before the elections, this step of Gehlot will have an impact.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने राजस्थान में चुनावों से पहले बड़ा सियासी दांव खेलते हुए तीन नए जिले बनाने की घोषणा शुक्रवार को कर दी। शुक्रवार को सीएम गहलोत ने गौ सेवा सम्मेलन में सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन को नए जिले बनाने का ऐलान किया है। 

तीन नए जिले बनने के बाद राजस्थान में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी। आचार संहिता लगने से ऐन पहले हुई इस घोषणा को चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है बता दें की उन्होंने यह भी कह दिया की ये घोषणा उन्होंने क्यों की है। उन्होंने कहा इन क्षेत्रों के विधायकों की ऐसी मांग थी की सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन जिले बने और उनकी ये मांग पूरी कर दी गई।

बता दें की कुछ ही महीनों में डीडवाना-कुचामन जिले को दो भागों में बांट दिया गया है। डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले में आते थे। इसके साथ ही चूरू से सुजानगढ़ और टोंक से मालपुरा को अलग करके नए जिले बनाए जाएंगे। ऐसे में अब एक बार फिर से राजस्थान का नक्शा बदल जाएगा।

pc- etv bharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.