- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जयपुर में जाट महाकुंभ का महाआयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के बड़े नेता भी पहुंचे। इतना ही नहीं कांग्रेस और भाजपा के भी कई नेताओं ने इसमें अपनी भागिदारी दिखाई। इस मौके पर जाट समाज की और जाट नेता को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग की गई।
जानकारी के अनुसार जाट समाज के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि सरकार समाज को कम आंकने लगी थीं, इसलिए उन्हें ये ताकत दिखाई है। वहीं मंत्री हेमाराम चौधरी ने इशारों-इशारों में मंत्रियों के पास कोई अधिकार नहीं होने की बात भी कही।
इस दौरान जाट महाकुंभ में जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर भी बात हुई। महाकुंभ में शामिल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मैं जिस हैसियत में हूं, मेरी पार्टी के नेता और मेरी पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर भी मैं पहले समाज का हूं।