- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग ने इस घटना के बाद स्कूल में किसी भी प्रकार की नुकीली चीजों के लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही विभाग की ओर से संस्था प्रधान को इस आदेश को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश भी दिए हैं।
शिक्षा विभाग ने इस आदेश के माध्यम से स्कूल के शिक्षकों को नियमित रूप से रेंडम तरीके से विद्यार्थियों के बैग और अन्य सामान की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब स्कूल धारदार हथियार जैसे चाकू, छुरी, धारदार कैंची या किसी भी नुकीली वस्तु को नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।
गौरतलब है कि राजस्थान में शुक्रवार को उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना ने बड़ा रूप ले लिया था। इसके बाद यहां पर प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ी।
PC: naidunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें