- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही शांति आलाकमान की और से सुलह के फार्मूले के कारण है। हालांकि पायलट इसको लेकर खुश तो नहीं दिख रहे है, लेकिन कुछ कर भी नहीं रहे है। वो इंतजार में है की जल्द ही दिल्ली से कोई घोषणा हो जाए और उसके बाद ही आगे का कदम उठाया जाए।
इधर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में मीडिया से कहा की अब कांग्रेस में सबकुछ बढ़िया है। मीडिया से बातचीत के दौरान रंधावा ने गहलोत और पायलट के बीच अब कोई भी मतभेद होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सारे नेता मिलकर चुनाव लडेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी।
जब उनसे पूछा गया की चुनावों में पायलट को कोई जिम्मेदारी दी जाएगी तो रंधावा ने कहा कि नेताओं को कद के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी और सारे नेता इसे पूरा करने में जुटेंगे। पायलट के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है। पायलट का न तो पहले पार्टी बनाने का मन था और ना ही अब है।
pc- amar ujala