- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से सियासी संकट की आहट सुनाई देने लगी है। इस बार प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ उसी के मंत्री ने मोर्चा खोल दिया है। खबरों के अनुसार,प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अब अपनी ही पार्टी की सरकार को चेताया है।
मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अब सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि ओल्ड एमआरईसी प्रोजेक्ट में अधिकारी करोड़ों रुपए का घोटाला कर रहे हैं। जयपुर शहर के वीआईपी इलाके गांधी नगर में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को लेकर किरोड़ीलाल मीणा ने अब गंभीर आरोप लगाया है।
खबरों के अनुसार, मीणा ने इस संबंध में सीएम भजनलाल को खिले पत्र के माध्यम से कहा कि अधिकारियों ने सीएम, वित्त मंत्री और कैबिनेट की मंजूरी के बिना इस प्रोजेक्ट का कार्य शुरू कर दिया है। भाजपा सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में बने प्रोजेक्ट में 1146 करोड़ रुपए की हेराफेरी की आशंका जताई है।
PC: npg.news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें