- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता में एसडीएम अमित कुमार को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने की घटना देश की सुर्खियों मं बनी हुई है। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि इस किस अधिकारी के आदेश के बाद ये कांड हुआ था।
ये अधिकारी टोंक डीएम सौम्या झा हैं। वह देवली उनियारा उपचुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी का काम संभाल रही हैं। खबरों के अनुसार, सौम्या झा के आदेश के बाद ही एसडीएम अमित कुमार समरावता गए थे। इस बात का खुलासा अमित कुमार ने पत्रकारों के सामने किया है।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला निर्वाचन अधिकारी मैम के आदेश पर वह समरावता गए थे। समरावता में सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं डला था। मतदाताओं द्वारा वोट का बहिष्कार करने के बाद उन्हें यहां पर भेजा गया था।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें