- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में आज ट्वीट किया कि बेशर्मी से बदजुबानी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का जयपुर में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। शांतिपूर्वक विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन डरी हुई भाजपा सरकार हर विरोध को कुचलना चाहती है। बदजुबान मंत्री को विरोध से बचाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा पूरे शहर को छावनी में तब्दील करना एवं तानाशाही रवैया अपनाना शर्मनाक है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ट्वीट किया कि क्यों इतनी घबराहट, ऐसी बेचैनी, ऐसा डर आखऱि क्यों? लोकतंत्र में किसी को भी शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखना, विरोध करना लोकतंत्र का एक हिस्सा है। विरोध के इस अधिकार को भाजपा सरकार तानाशाही तरीके से कुचलने का जो कुंठित प्रयत्न कर रही है वह निंदनीय हैं। भाजपा के केंद्रीय मंत्री जिस प्रकार की बदज़ुबानी कर रहे है याद रखें राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्वक प्रदर्शन से आपकी ये हालत है तो आगे लड़ाई लंबी होगी।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें