Rajasthan: एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद सौम्या झा ने लिया सबक, देवली उनियारा में मतगणना को लेकर उठा लिया है कदम

Hanuman | Friday, 22 Nov 2024 08:31:56 AM
Rajasthan: Saumya Jha learnt a lesson after the SDM slap incident, took steps regarding vote counting in Deoli Uniara

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान के बाद अब शनिवार को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव परिणाम को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। देवली उनियारा सीट की मतगणना को लेकर भी जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने तैयारी कर ली है।  उपचुनाव में मतदान के दौरान देवली उनियारा में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के एडीएम थप्पड़ कांड के बाद काफी बवाल मचने के बाद सौम्या झा ने सबक लेते हुए  मतगणना में सख्त निगरानी रखने का कदम उठाया है। 

देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए मतों की गणना के लिए राजकीय महाविद्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर की गई है।  जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के साथ उन्होंने मतगणना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। 

जारी की गई है डिटेल गाइडलाइन
खबरों के अनुसार, इस दौरान सौम्या झा ने बताया कि मतगणना को लेकर डिटेल गाइडलाइन जारी की गई है। इसी के तहत यहां पर मतगणना स्थल पर सिक्योरिटी तीन लेयर में होगी। इसके तहत 100 मीटर बाहर में पुलिस होगी उसके बाद 100 मीटर आरएसी की सुरक्षा होगी और गेट पर सीएपीएफ की सुरक्षा होगी।  

लगवाए गए हैं कॉरीडोर में सीसीटीवी कैमरे  
उन्होंने मतगणना स्थल पर जितने भी कॉरीडोर है वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का बड़ा कदम उठाया है। सौम्य झा जानकारी दी कि टोंक कॉलेज में मतगणना का कार्य 3 कमरों  में पूरा किया जाएगा। इस सीट के लिए चुनाव परिणाम  2 बजे तक आने की उम्मीद है। 

PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.