- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब 6 महीने का समय बचा है और चुनावों के पहले सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में खलबली मची हुई है और उसका कारण यह है की सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आज वो अपनी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और एक दिन का अनशन भी करेंगे।
इसके पूर्व रविवार को पायलट ने एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी थी और कहा था की वो पिछली वसुंधरा सरकार के समय हुए घोटाले और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच न करने पर धरना देंगे। इसके साथ ही पायलट ने गहलोत-वसुंधरा में गठजोड़ और मिलीभगत के सवाल खड़े किए है।
जानकारी के अनुसार पायलट अनशन में समर्थक मंत्रियों और विधायकों की जगह आम समर्थकों को साथ बैठेंगे। अनशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। उधर, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी बताया है।