- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस विधायक सचिन पायलट जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे है और उसकी शुरूआत अजमेर से हो भी हो चुकी है। आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। इस यात्रा को भले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ बताकर निकाला जा रहा हो, लेकिन साफ साफ तौर पर देखा जाए तो यह यात्रा सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ है।
पायलट सीधे तौर पर यह नहीं कह रहे है की यह यात्रा सरकार के विरोध में निकाल रहा हूं, लेकिन यह कहते है की है यह यात्रा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निकाल रहा हूं। अजमेर में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चाहता था आराम से अपना जीवन जीता लेकिन सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को अनदेखा नहीं कर सकता। पायलट ने कहा, हमने जब भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया और मैं चाहता था कि एक पारदर्शी तरीके से जांच हो और दूध का दूध-पानी का पानी हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जिन लोगों को डर लग रहा था वे दूध और पानी छोड़कर दूध और नींबू पर आ गए। यानी उन्होंने सीधे तौर पर वसुंधरा राजे और गहलोत का नाम नहीं लिया लेकिन उन पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा मुझे राजस्थान के युवाओं के भविष्य और उनके रोजगार की चिंता है। इस वजह यह जन संघर्ष पदयात्रा कर रहा हूं। वैसे माना तो यह भी जा रहा है की सचिन पायलट इस यात्रा के माध्यम से अजमेर में खुद के लिए नई जमीन तलाशने का काम कर रहे है।
pc- bbc