- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नए जिले बनाने की घोषणा कर दी। अब प्रदेश में 19 नए जिलों के साथ ही 50 जिलें होंगे। जिसके बाद कांग्रेस के कई विधायक खुश नजर आ रहे है। ऐसा इसलिए की उनकी मांगे पूरी हो गई है। इधर जिलों की घोषणा के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी खुशी जताई है।
सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए ट्वीट कर कहा “आज प्रदेश में 19 नए जिलों एवं 3 नए संभागों की घोषणा की गई है। मैं इन जिलों एवं संभागों के समस्त लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है इससे प्रदेश के विकास को नई गति और दिशा मिलेगी।
आपकों बता दें की सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच हमेशा सियासी नोक-झोंक चलती रहती है। ऐसे कई मौके भी आते है जब दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साधने से भी नहीं चूकते है।