Rajasthan: सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, कहा- नफरत भरी राजनीति का समय आने पर...

Hanuman | Tuesday, 08 Apr 2025 04:09:19 PM
Rajasthan: Sachin Pilot made a big statement, said- when the time for hate-filled politics comes...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर में श्रीराम मंदिर में दर्शन करने बाद ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा गंगाजल का छिडक़ाव करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा के नेताओं में दलितों के प्रति जो निरादर और द्वेष भरा है वो जगजाहिर है।

राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और दलित समाज के प्रतिनिधि टीकाराम जूली ने अलवर में प्रभु श्रीराम जी के जिस मंदिर में दर्शन किए थे, उसे भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने गंगाजल छिडक़ कर पवित्र करने की बात कही है। उससे उनकी दलितों के प्रति घृणित मानसिकता और संकीर्ण सोच सामने आई है। राजस्थान की जनता से भाजपा के नेतृत्व को क्षमा मांगनी चाहिए। इस प्रकार की नफरत भरी राजनीति का समय आने पर लोगों द्वारा उचित जवाब मिलेगा।

PC: indianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.