- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावा जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे ही यहा की राजनीति गर्माती जा रही है। इधर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज से अपनी पांच दिवसीय जनसंघर्ष पदयात्रा की शुरूआत करने जा रहे है। यह यात्रा आज अजमेर से शुरू होगी। उनकी इस पांच दिवसीय पदयात्रा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चल रही राजनीतिक तनातनी को लेकर देखा जा रहा है।
वैसे आपकों बता दें की इन दोनों नेताओं के बीच संबध 2020 के बाद से ही सहीं नहीं है। वैसे इसकी शुरूआत तो 2018 में ही हो गई थी। लेकिन 2020 में सरकार से सचिन पायलट की बगावत के बाद दोनों ही नेता कई मौकों पर सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए भी नजर आ चुके है।
दो दिन पूर्व सचिन पायलट ने जयपुर में अपने आधिकारिक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वो अब जनसंघर्ष पदयात्रा निकालेंगे। यह यात्रा अजमेर से जयपुर तक 125 किलोमीटर की होगी। यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी।
pc-abp news