- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी चाहे 6 महीने का समय बचा हो लेकिन भाजपा से ज्यादा टेंशन सीएम अशोक गहलोत को सचिन पायलट ने दे रखी है। अपनी जन संघर्ष यात्रा के समापन पर पायलट ने अशोक गहलोत को खुली चेतावनी दी है और कहा है की अगर उनकी बातों को नहीं सुना गया तो वो पूरे प्रदेश में यात्रा निकालेंगे।
पायलट ने कहा ’प्यार से मांगोगे को हम हाथ काट कर दे देंगे। अगर धमका कर मांगोगे तो हम हिलने वाले नहीं हैं।’ पायलट ने कहा कि ’अब मैं डरने वाला नहीं हूं और मैं दबने वाला भी नहीं हूं। विपक्ष में रहने के दौरान उन्होंने और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की।
पायलट ने जन संघर्ष यात्रा में साथ चलने वाले नौजवानों के छालों की कसम खाते हुए कहा कि अब मैं पीछे नहीं हटूंगा। जो भी कुर्बानी देनी होगी, देने को तैयार हूं। जो भी करना होगा, करने को तैयार हूं। पायलट ने कहा कि 25 सितंबर को सोनिया गांधी के साथ जो विश्वासघात किया गया, पार्टी तोड़ने की कोशिशें और अनुशासनहीनता की गई। वे लोग अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि अनुशासन हमने तोड़ा है या किसी और ने तोड़ा है।
pc- lokmatnews