- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा की कार्यवाही से छह महीनों के लिए निलंबित करने को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सचिन पायलट ने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में आज ट्वीट कर इस कार्यवाही की घोर निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया कि लांडनू विधायक मुकेश भाकर को छ: माह तक सदन की कार्यवाही से निलंबित करने की प्रक्रिया की घोर निंदा करता हूँ।
सत्ता पक्ष को सदन को सुचारू रूप से संचालित करना चाहिए, लेकिन उससे उलट प्रतिपक्ष के सदस्यों से डरकर उनपर आक्रामक कार्यवाही की जा रही है। इस तरह के तानाशाही रवैए से किसान, श्रमिक, युवा एवं आमजन की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। आपको बता दें कि विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित किए जाने को लेकर कांग्रेस की ओर से रातभर सदन में धरना दिया गया है।
PC: siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें