- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस की ओर से बुधवार को मणिपुर हिंसा और अडानी प्रकरण को लेकर राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान कांग्रेस नेताओं ने इन दोनों ही मामलों में केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए।
जयपुर के शहीद स्मारक पर अलग ही नाजारा देखने को मिला। यहां पर लम्बे समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक ही मंच पर नजर आए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई कांग्रेसी नेता यहां पर मौजूद रहे। विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर चुटकी ली।
आज खाचरिवास जूते पहनकर आए हैं
खबरों के अनुसार, इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास ने लंबा भाषण दिया है, जिसमें उन्होंने जूतों का जिक्र किया है, आगे से अब भाषण छोटा देंगे। सचिन पायलट ने बोल दिया कि आज खाचरिवास जूते पहनकर आए हैं, ऐसे में हम सभी प्रदर्शन में आगे रहने के लिए प्रताप सिंह खाचरियावास को नॉमिनेट करते हैं।
समय का घेरा पूरा घूमता है, अब वही मौका आ गया
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने तो इस दौरान ये भी बोल दिया कि समय का घेरा पूरा घूमता है, अब वही मौका आ गया, वही धरने का समय आ गया और वही राजस्थान पुलिस है। कांग्र्रेस की ओर से आयोजित इस विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रम में प्रदेश के कई नेताओं ने संबोधित किया।
PC: impactvoice
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें