- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में मात्र 6 महीने का समय बचा है और उसके साथ ही कांग्रेस में आपसी कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है। पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने दे रहे है। इसी मामले में उन्हें दिल्ली तलब किया गया है जहां वो अपना पक्ष रख रहे है। इस मामले में खरगे, सुखजिंदर सिंह रंधावा और राहुल गांधी की मुलाकात पहले ही हो चुकी है।
वहीं अब खबरे है की दिल्ली में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, सचिन पायलट और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के बीच भी मुलाकात हुई और यहां राजस्थान में दोनों गुटों के बीच मतभेदों को सुलझाने को लेकर चर्चा की गई है।
आपकां बता दें की सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हाल ही में एक दिन का धरना दिया था और उसके साथ ही अनशन भी किया था। जिसमें पायलट ने पिछली भाजपा सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ही पार्टी की सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया था।