Rajasthan की भजनलाल सरकार को मिली चेतावनी, ऐसा हुआ तो होगा आंदोलन

Hanuman | Wednesday, 19 Jun 2024 05:26:38 PM
Rajasthan's Bhajan Lal government got a warning, if this happens then there will be a protest

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। भजनलाल सरकार की ओर से इस संबंध में किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले ही कर्मचारी संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू किया। कर्मचारी संगठनों ने विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस योजना को सुचारू रूप से चलाए रखने की मांग की। 

खबरों के अनुसार, कर्मचारी संगठनों ने इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने अब चेतावनी दी कि राजस्थान की भजनलाल सरकार अगर इस पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बंद करने का निर्णय लेती है तो ये फैसला कर्मचारी हितों में नहीं होगा।

ऐसा होने पर कर्मचारियों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।  कर्मचारियों ने इस संबंध में जानकारी दी कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों को पिछले 9 महीने से इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

PC:  ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.