- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों की अभी तक कोई लिस्ट सामने नहीं आई है। दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस नवरात्रि में ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी। लेकिन भाजपा की लिस्ट कभी सामने आ सकती है।
खबरों की माने तो भाजपा की राजस्थान में पहली सूची का पैनल तैयार है, लेकिन इस पैनल में से एक उम्मीदवार के नाम पर अब भी सहमति नहीं बन पा रही है। इसे लेकर दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली के बीच बड़ी बैठके हो रही है। समन्वय और सहमति बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के पदाधिकारी भी दिल्ली में हैं।
वहीं खबरें तो यह भी है की पहली सूची जारी करने से पहले प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के शीर्ष नेताओं के साथ हाईलेवल मीटिंग करेगी। यही कारण है कि आलकमान आपसी समन्वय बैठाकर जल्द से जल्द प्रत्याशी सूची तैयार करे में जुटा है।
pc- moneycontrol.com