- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा के बुधवार को पेश हुए भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट भाषण के दौरान विधानसभा सभा में नजर नहीं आना अभी चर्चा का विशेष बना हुआ है। लोगों द्वारा कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।
PC: pinkcitypost
बहुत से लोगों द्वारा इसे इन दोनों नेताओं की पार्टी से नाराजगी से जोड़ा जा रहा है। इसी बीच भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बजट सत्र के दौरान सदन में वसुंधरा की अनुपस्थिति के सवाल पर बड़ी बात कही है।
PC: x
उन्होंने गुरुवार को जोधपुर के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसका कारण बताया है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान सदन में वसुंधरा राजे कुछ निजी कारणों से नहीं आईं। उन्होंने कहा कि ऐसे तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नहीं आए।
PC: jansatta
किरोड़ी लाल मीणा ने रघुकुल रीत सदा चली आई की प्रथा पर दिया है इस्तीफा
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने रघुकुल रीत सदा चली आई की प्रथा पर इस्तीफा दिया है। उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे नेता नहीं मिलते हैं। सरकार और किसान को उनकी जरूरत है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को उनसे बात करनी चाहिए।
PC: amarujala
विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कही ये बड़ी बात
राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ इस दौरान विधानसभा चुनाव की हार पर भी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व भाजपा विधायक ने खुद इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैं अपनी कमी से चुनाव हारा। मैं अपनी परंपरागत सीट को छोडक़र वहां गया था। राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले वाले उप चुनाव के लिए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि वह उप-चुनाव में एक एक कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे।
PC: newsofrajasthan