- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राजस्थान में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाया है।
राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस संबंध में कहा कि कांग्रेस बार-बार उपराष्ट्रपति का अपमान कर रही है। किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना, यह उन्हें पच नहीं रहा है। इस दौरान भाजपा नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी के बाद उपजे विवाद भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस संबंध में राजेंद्र राठौड़ ने बोल दिया कि विपक्ष चाय के प्याले में तूफान लाना चाहता है, यह कोशिश उनकी नाकामयाब रही है। उन्होंने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि गृहमंत्री अमित शाह के पूरे बयान को सुना जाए तो उसमें अपमान जैसी कोई बात नहीं है।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें