- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। झुंझुनूं सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया है।
खबरों के अनुसार, राजेंद्र गुढ़ा ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों को लेकर कहा कि देश के संविधान में कहां लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते। इस बयान से उपचुनाव से पहले प्रदेश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है।
इस दौरान राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बोल दिया कि भारत में पाकिस्तान की एंबेसी है वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और पाकिस्तान में भारत की एंबेसी है, भारत जिंदाबाद के नारे लगाते हैं तो देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लग सकते? कौन से संविधान में इनकी मनाही की गई है? आपको बता दें कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवम्बर को होगा। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को आएगा। राजेंद्र गुढ़ा इस बार झुंझुनूं सीट से अपनी चुनौती पेश करेंगे।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें