- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री के सामने समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन उनके सामने कोई ना कोई नई समस्यां खड़ी हो जाती है। वो एक से निपट ते है तो उनके सिर पर दूसरी का धमकती है। ऐसे में अब एक नई परेशानी सीएम के सामने ये आ गई है की प्रदेश के कई गांवों के सरपंचों ने विरोध का स्वर उठा दिया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान सरपंच संघ ने 23 अप्रेल से पंचायतों में तालाबंदी की घोषणा की है और अगर ऐसा हो जाता है तो चुनावों से पहले कांग्रस के लिए ये एक बड़ी परेशानी बन जाएगी। सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री को चेतावनी भी दी है और उसका कारण है पंचायतों के बकाया पैसा देने की।
राजस्थान सरपंच संघ का कहना है की पंचायतों के बकाया 4 हजार करोड़ सरकार जारी नहीं कर रही है। कई महीनों से मांग की जा रही है लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। ऐसे में अगर अब पैसा नहीं मिलता है तो 23 अप्रेल से पंचायतों में तालाबंदी की जाएगी। इधर अजमेर में कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है।