- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एक से दो दिनों में लोकसभा चुनावों की घोषणा होने को हैं और उसके पहले राजस्थान प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों तोहफा दिया हैं ओर उसके साथ ही राहत भी दी है। यह राहत ऐसी हैं जो हर किसी के लिए जरूरी थी। जी हां विधानसभा चुनावों में पट्रोल डीजल के दाम कम करने की बात कहने वाली सरकार ने लोकसभा चुनावांे के पहले पट्रोल डीजल के दामों में गिरावट कर दी है।
राजस्थान में कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत वैट कम करने का निर्णय लिया है।
इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 1.40 से 5.28 पैसे तक की कमी आएगी। वहीं, डीजल की कीमत में 1.34 से 4.85 रुपये की कमी देखने को मिलेगी। इधर राजस्थान सरकार की घोषणा के साथ ही केंद सरकार ने भी पेट्रोल डीजल के दाम में 2 रुपए प्रति लिटर के हिसाब से कटौती की है।
pc-patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें