Rajasthan: राजस्थान सरकार ने होली से पहले जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों को दी सौगात, बढ़ा दिया मानदेय

Shivkishore | Saturday, 16 Mar 2024 11:58:02 AM
Rajasthan: Rajasthan government gave gifts to district heads, heads and sarpanches before Holi, increased honorarium.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया हैं और यह ऐलान ऐसा हैं जो लोकसभा चुनावों और होली के पहले हुआ है। इस ऐलान का भाजपा को चुनावी लाभ भी मिलेगा। जी हां राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए सभी जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों को बधाई दी है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-ग्रामीण राजस्थान का विकास सुनिश्चित करने वाले सम्मानित जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के लिए रंगोत्सव के पर्व होली से पूर्व हमारी सरकार की तरफ से उपहार-जिला प्रमुख(जिला परिषद), प्रधान (पंचायत समिति), सरपंच (ग्राम पंचायत) का मानदेय प्रतिमाह निम्नानुसार बढ़ाया गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा सरकार की और ग्रामीण स्तर के जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों का जो मानदेय बढ़ा हैं वो 1 अप्रैल से लागू होगा। ऐसे में जानते हैं मानदेय में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

मानदेय में यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी।
जिला प्रमुख, जिला परिषद - 15180
प्रधान, पंचायत समिति - 10626
सरपंच , ग्राम पंचायत - 6072
मानदेय वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी।

pc- ndtv raj

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.