- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध पिछले एक सप्ताह से हो रहा है। सरकार ने विधानसभा में बिल पास करवाकर ये सोचा थो की प्रदेश की जनता को फायदा मिलेगा। लेकिन जनता को फायदा तो दूर परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। साथ ही कई ऑपरेशन टाल दिए गए है।
प्राइवेट अस्पतालों के पिछले एक सप्ताह से ताले लटके पड़े है। डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार को जयपुर में बड़ी संख्या में निजी डॉक्टरों ने पैदल मार्च निकाला। साथ ही ये भी दावा किया गया की प्रदेश ही नहीं पूरे देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर रहे है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
गौरतलब है कि राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी प्राइवेट डॉक्टर्स के समर्थन में आ चुका है और उन्होंने सोमवार को हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का समर्थन किया है। वहीं 29 मार्च को सरकारी डॉक्टर भी एक दिन का काम बंद रखेंगे और निजी डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन देंगे।