- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले 16 दिनों से प्राइवेट अस्पताल बंद है और उसका कारण यह है की सरकार ने विधानसभा में राईट टू हेल्थ बिल पारित करवा दिया है और निजी अस्पतालों के डॉक्टर इसका ही विरोध कर रहे है। ऐसे में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालात यह है की प्रदेशभर के निजी अस्पतालों में अब तक 14 हजार से ज्यादा ऑपरेशन टल चुके है। ऐसे में प्रदेश के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री ने हाल ही में कोटा में डॉक्टरों के एक दल से मुलाकात की थी और उनसे जयपुर आकर मिलने को कहा था। वहीं डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है।
वहीं प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है की सारे चिकित्सक एकमत हैं। चाहे कितने भी समय संघर्ष करना पड़े। जब तक सरकार आरटीएच बिल वापस नहीं लेगी तब तक प्राईवेट अस्पताल अपना काम बंद रखेंगे।