- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों की तैयारी चल रही हैं और भाजपा पूरे तरीके से इसमें जुटी हुई है। इसके साथ ही देश में भाजपा की सरकार हैं तो पीएम भी जनता को चुनावों से पहले सौगाते देने में लगे हैं ताकी पार्टी को चुनावों में फायदा हो सकें। ऐसे में राजस्थान की जनता को भी पीएम मोदी 26 फरवरी को सौगात देने जा रहे है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विकसित भारत विकसित राजस्थान के संकल्पना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के निर्माणधिन 33 फ्लाईओवर और अंडरपास का सोमवार को पीएम मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी जाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोधपुर मंडल डीआरएम ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पश्चिम रेलवे के 105 रेल फ्लाईओवर/अंडरपास सोमवार को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसमें जोधपुर मंडल के 33 फ्लाईओवर व अंडरपास शामिल है। इसके साथ ही जोधपुर मंडल के पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित पुनर विकास कार्य का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास भी करेंगे।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।