- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी द्वारा पढ़ी गई एक कविता को लेकर हंगामा मच गया। हरीश चौधरी द्वारा सदन में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पढऩे पर निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी ने ऐतराज जताया। इस पर अब हरीश चौधरी की ही पार्टी के नेता प्रताप सिंह खाचरियावास की भी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने इस कविता को लेकर रिएक्शन देते हुए वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इसके माध्यम से बोल दिया कि ठाकुर का कुआं ने क्या गुनाह कर दिया, जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश के लिए मरता है, वहीं तो ठाकुर का कुआं है। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि अगर हम राजनीति चमकाने के लिए सदन में ऐसी झूठी बात बोलते हैं तो ये देश के साथ धोखा है।
अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ट्वीट किया कि चूल्हा मि_ी का, मि_ी रणभूमि की, रणभूमि ठाकुर की, युद्ध देश का, देश सबका ,तलवार की मुठिया ठाकुर की , सर कटा ठाकुर की, मां की कोख सुनी हुई ठाकुर की, पत्नी विधवा हुई ठाकुर की, बच्चे अनाथ हुए ठाकुर के...। जय-जय राजस्थान।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें