Rajasthan: प्रताप सिंह खाचरियावास ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मौजूदा भाजपा आला कमान...

Hanuman | Friday, 08 Nov 2024 09:31:41 AM
Rajasthan: Pratap Singh Khachariyawas made a big statement about Vasundhara Raje, said- the current BJP high command...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा बयान दिया है। 
खबरों के अनुसार, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर बोल दिया कि मौजूदा भाजपा आला कमान वसुंधरा जी के राजनीतिक पद से घबराते हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग वसुंधरा राजे के साथ खड़े रहकर काम नहीं कर सकते। 

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस दौरान बोल दिया कि अगर वसुंधरा राजे भाजपा की वर्तमान लीडरशिप के साथ मीटिंग में जाएगी तो लोग उनको पूछेंगे। वहीं उसी मीटिंग में अगर सीएम और यहां की लीडरशिप हो तो उनको कोई नहीं पूछेगा। 

भाजपा नेताओं में बड़ा है पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राजनीतिक कद 
इस दौरान खाचरियावास ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि भजनलाल सरकार का एक साल पूरे होने जा रहा हैं. एक साल में बीजेपी के नेताओं के पास कोई काम नहीं है। केवल कांग्रेस को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा को भाजपा एक भी मीटिंग में साथ नहीं बैठ रही क्योंकि उनका राजनीतिक कद इनसे बड़ा है। 

सात विधानसभा सीटों के 13 नवम्बर को होने हैं उपचुनाव
आपको बता दें के राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव 13 नवम्बर को होने हैं। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को आएगा। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणाम भी आएंगे।

PC abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.