- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रीट परीक्षा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुई। साथ ही कहा की यही परीक्षा कांग्रेस के समय हुई थी इसमें नकल के साथ पेपर लीक हो गए। लेकिन हमारी भाजपा सरकार ने जो घोषणा पत्र में कहा वहीं हुआ।
सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में बार-बार पेपर लीक हुए, जिससे नौजवानों के सपनों को ठेस पहुंची। वहीं प्रदेश में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लेकर उठे विवाद पर सतीश पूनिया ने कहा कि यह कोई सियासी मुद्दा नहीं है और इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कांग्रेस की तुलना चुगलखोर पड़ोसन से करते हुए कहा कि वह केवल मुद्दे बनाने और हंगामा खड़ा करने का काम करती है। कांग्रेस की इस प्रवृत्ति से सदन की गरिमा प्रभावित हो रही है। कांग्रेस विकास का काम नहीं करने देना चाहती हैं और सदन में हंगामा करती रहती है।
pc- zee news,ndtv raj,the week,
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें