Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा को लेकर बड़ी बात बोल गए पायलट, राहुल गांधी को लग सकती हैं इससे...

Shivkishore | Tuesday, 04 Mar 2025 12:26:25 PM
Rajasthan Politics: Pilot said a big thing about Kirori Lal Meena, Rahul Gandhi may get hurt by this...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने राजस्थान में बीजेपी सरकार के अब तक के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है। साथ ही साथ सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लेकर भी निशना साधा है। साथ ही सरकार से इस मामले में सवाल भी पूछा है। सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा के मामले को लेकर कहा कि किरोड़ी लाल मंत्री है या नहीं इसे मजाक बनाकर रख दिया है।

किरोड़ी के सवाल पर क्या बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को सरकारी मकान का आवंटन रद्द किए जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता के साथ मजाक हो रहा है। जिस व्यक्ति को आपने शपथ दिलाकर मंत्री बनाया उनका क्या अस्तित्व है, आज वो मंत्री है या नहीं है, इस्तीफा दिया है उसे मंजूर किया है या नहीं किया है, मतलब पूरी तरह से मजाक बना हुआ है। पायलट ने पाली में संवाददाताओं से कहा, राजस्थान सरकार का जो अब तक का कार्यकाल रहा, वो निराशापूर्ण रहा।

सरकार को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने कहा कि सरकार बहुत कुछ कर सकती है, लेकिन सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा, बजट पढ़ते हैं तो चार लाख नौकरियों का संकल्प लेते हैं। अभी फसल की खरीद समय पर नहीं हो रही है ना तो लोगों को स्कॉलरशिप मिल रही है ना लोगों को ऋण मिल रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण के काम लगभग ठप पड़े हैं।

pc- ndtv 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.