Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा करवाएंगे अब पुलिसकर्मियों का यह काम पूरा, ले ली जिम्मेदारी

Shivkishore | Saturday, 15 Mar 2025 03:44:20 PM
Rajasthan Politics: Kirori Lal Meena will now get this work of the policemen completed, took the responsibility

इंटरनेट डेस्क। अपने काम और अपने बयानों को लेकर चर्चा मे रहने वाले कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर से नया जिम्मा ले लिया है। जी हां राजस्थान पुलिस के जवानों ने कई जिलों में होली का बहिष्कार कर दिया है,  हालांकि कई पुलिस लाइन में जश्न की तस्वीरें भी आ रही है कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। दरअसल, वेतन विसंगति और डीपीसी के लिए पुलिसकर्मी मांग कर रहे हैं, इस बार मांगे मनवाने के लिए पुलिस लाइन में होली कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है।

वहीं, अब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनाने का आग्रह किया है। साथ ही मांगे पूरी होने का आश्वासन भी दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किरोड़ी लाल मीणा ने पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कहा कि होली ऐसा वार्षिक पर्व है, जो आनंदप्रदायक है, यह शिष्टों द्वारा आचारित है, इसका पालन और इस पर उत्सव आयोजित करना धर्म है।

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश के पुलिसकर्मियों से आग्रह है कि आपकी जो भी मांगें हैं, वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा। आप सभी विपरीत परिस्थितियों में सदा जनसेवा में प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों से विनम्र आग्रह है कि वे वैदिक पर्व होली पूरे उल्लास के साथ मनाएं।

pc-firstindianews.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.