- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अथक प्रयास करने के बावजूद अपने भाई जगमोहन मीणा को जीत नहीं दिला पाए हैं। चुनाव में भाई की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अपना दुख प्रकट किया है। भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पर कई पोस्ट कर अपनी बात कही है।
भाई की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह बहुत गहरी भी है और पल-प्रति-पल सताने वाली भी। जिस भाई ने परछाईं बनकर जीवन भर मेरा साथ दिया, मेरी हर पीड़ा का शमन किया, उऋण होने का मौका आया तो कुछ जयचंदों के कारण मैं उसके ऋण को चुका नहीं पाया।
मैं चाटुकारिता नहीं करता
मुझमें बस एक ही कमी है कि मैं चाटुकारिता नहीं करता और इसी प्रवृत्ति के चलते मैंने राजनीतिक जीवन में बहुत नुकसान उठाया है। स्वाभिमानी हूं। जनता की खातिर जान की बाजी लगा सकता हूं। गैरों में कहां दम था, मुझे तो सदा ही अपनों ने ही मारा है।
आज भी बदरा घिरते हैं तो समूचा बदन कराह उठता है
किरोड़ीलाल मीणा ने एक्स के माध्यम से कहा कि 45 साल हो गए। राजनीति के सफर के दौरान सभी वर्गों के लिए संघर्ष किया। जनहित में सैंकड़ों आंदोलन किए। साहस से लड़ा। बदले में पुलिस के हाथों अनगिनत चोटें खाईं। आज भी बदरा घिरते हैं तो समूचा बदन कराह उठता है। मीसा से लेकर जनता की खातिर दर्जनों बार जेल की सलाखों के पीछे रहा।
PC: Rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें