Rajasthan Politics: डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा की पूरी राजनीति केवल 'श्रेय और षड्यंत्र' तक सीमित

Shivkishore | Wednesday, 05 Mar 2025 03:21:38 PM
Rajasthan Politics: Dotasara targeted the BJP government, said- BJP's entire politics is limited only to 'credit and conspiracy'

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और इस बजट सत्र में गर्मा गर्मी का माहौल भी खूब रहा हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम तो वैसे भी जोरो शोरों से लिया जा रहा है। इसी बीच डोटासरा ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछली कांग्रेस सरकार में बने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का दोबारा उद्घाटन कर श्रेय लेना चाहती है, जो गलत परंपरा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भाजपा की पूरी राजनीति अब केवल ‘श्रेय और षड्यंत्र तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने विधानसभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का लोकार्पण 22 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी. जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की उपस्थिति में किया गया था जिसका उल्लेख शिलापट्ट पर भी है।

डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसलों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब से जुड़े किसी भी निर्णय का अधिकार कार्यकारी समिति को होता है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने बिना कार्यकारी समिति की बैठक बुलाए ही क्लब के उद्घाटन का निर्णय ले लिया।

pc- ndtv raj
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.