- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी इन दिनो जयपुर में है और वो डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रहे है। बता दें की शुक्रवार को ही मोदी जयपुर पहुंचे थे और सीधे भाजपा कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, विधायकों, मंत्रियों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी चर्चा की।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसको लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विधायकों से रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा की हर घर में पांच दीपक जलाए। खर्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को नहीं जाना है, उसके बाद में सनातनियों को राम मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए अयोध्या जाना है।
खर्रा के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की योजनाओं को घर-घर ले जाना है। बता दें की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी विधायकों से कहा कि वे हर घर तक ‘डबल इंजन’ सरकार का लाभ पहुंचाने के लिए काम करें।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।