Rajasthan: आलाकमान की भी नहीं मान रहे पायलट 'जन संघर्ष यात्रा' को लेकर पवनखेड़ा ने बोल दी बड़ी बात

Shivkishore | Thursday, 11 May 2023 11:27:42 AM
Rajasthan: Pilots are not obeying even the high command, Pawankheda spoke big about 'Jan Sangharsh Yatra'

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जारी कोल्डवार अब कुछ और नया रंग भी ले सकता है। ऐसा इसलिए की सचिन पायलट अब कांग्रेस आलाकमान की भी नहीं सुन रहे है। आज यानी 11 मई से वो भ्रष्टाचार के नाम पर जन संघर्ष यात्रा शुरू करने जा रहे है।

इसकों लेकर कांग्रेस आलाकमान में भी खलबली मची हुई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी सेल के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सचिन पायलट की इस यात्रा को लेकर मजाक उड़ाया है। पवन खेड़ा का एक बयान सियासी हलकों में चर्चा का मुद्दा बन गया है। दिल्ली में मीडिया ने पवन खेड़ा से जब पायलट की इस यात्रा को लेकर बात की तो उन्होंने  हंसते हुए कहा की सचिन पायलट यह कदम उन्हें एक मजाक लगता है।

मीडिया ने पवन खेड़ा से पायलट मामले के समाधान के सवाल किए और उसके साथ ही पायलट की जन संघर्ष यात्रा के बारे में बात की। इसकों लेकर उन्होंने कहा कि पायलट का यह कदम उन्हें एक मजाक लगता है। इस दौरान उन्होंने दो बार कहा कि मजाक का क्या समाधान किया जाए। अब समाधान करने लायक कुछ भी नहीं बचा है। 

pc- india today, ndtv.com
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.