- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चार मार्च का दिन भाजपा के लिए बहुत बड़ा होने वाला है और उसका कारण यह है की उस दिन राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपना जन्मदिन मना रही है। वो चूरू के सालासर में अपने जन्मदिन के दिन एक सभा आयोजित करेगी और उस सभा के माध्यम से वो शक्ति प्रदर्शन करेगी।
वहीं इसके उल्ट भाजपा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस दिन विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय कर दिया है और साथ ही यह भी कह दिया गया है की इस दिन सभी विधायक जयपुर में ही रहेंगे और विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचेंगे।
ऐसे में अब पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ये मुसीबत पैदा हो गई है की वो करें क्या। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष का कहना माने या फिर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा की बात सुनें। ऐसे में पार्टी की अंदरूनी खींचतान का भी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की दोनों काम कैसे एक साथ होंगे।