- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस में आज कल जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा चर्चाओं में है। वो विधानसभा में अपनी ही सरकार के मंत्रियों को निरउत्तर कर देती है। हाल ही में उन्होंने विधानसभा में वीरांगनाओं के मामले में अपनी ही सरकार के मंत्री शांति धारीवाल को खूब घेरा और खरी खरी सुनाई।
विधायक दिव्या ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र ओसिंया की 44 सड़कों को अचानक निरस्त करवा दिया। इतना ही नही दिव्या मदेरणा ने किरोड़ी लाल मीणा के मामले में भी शांति धारीवाल को जमकर कोसा। दिव्या ने कहा की मेरे साथ दुर्भावना रखी गई है।
उन्होंने बोलते हुए कहा की मैंने पिछले दो दिनों में मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहने और वीरांगना मंजू जाट पर महिला विरोधी टिप्पणी करने का विरोध किया था। इसी के चलते ये हुआ है। विधायक मदेरणा ने चुनौती दी कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में दखल नहीं दी तो मैं भी वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठ जाऊंगी।