- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पेपर लीक मामले में सरकार की फजीहत करवा चुका मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण आखिरकार एसओजी और एटीएस की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ गया। पिछले कई महीने से टीम इसका पीछा करने में लगी हुई थी। सारण पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपी को बेंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
दिसंबर 2022 में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के 24 दिसंबर को होने वाले सामान्य ज्ञान के पेपर लीक करने का खुलासा उदयपुर पुलिस ने किया था। जिसके बाद से भूपेंद्र सारण फरारी काट रहा था। ऐसे में पुलिस को ये सूचना मिली थी की सारण अहमदाबाद से बेंगलुरू जा रहा है वहीं पर टीमें पिछले छह दिनों से डटी हुई थी, यहीं बेंगलुरू एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे में गिरफ्तारी के बाद भूपेन्द्र को उदयपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 24 दिसंबर 2022 को उदयपुर पुलिस ने पेपर लीक प्रकरण का खुलासा किया था। जिसमें लोक परिवहन सेवा की बस में बैठकर परीक्षा देने जा रहे 43 अभ्यर्थियों और तीन दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बस में ही अभ्यर्थियों को एग्जाम का पेपर हल करवाया जा रहा था।