Rajasthan: Pushkar में पंचतीर्थ स्नान का आगाज एक मई से।

varsha | Saturday, 29 Apr 2023 11:14:40 AM
Rajasthan: Panchatirth Snan in Pushkar starts from May 1.

अजमेर।राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती सृष्टि के रचियता जगतपिता ब्रह्मा जी की नगरी तीर्थराज पुष्कर में वैशाख माह का पंचतीर्थ स्नान का आगाज एक मई से होगा।

पुष्कर के पवित्र सरोवर पर यह पावन स्नान मोहिनी एकादशी स्नान के साथ प्रारंभ होगा और पांच दिनों तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ स्नान चलकर पांच मई को पूर्णिमा के मौके पर महास्नान के साथ संपन्न होगा। यह स्नान वैसी ही मान्यता प्राप्त है जैसा कार्तिक स्नान माना जाता है। शास्त्रों में भी वैशाख मास के स्नान को श्रेष्ठ बताया गया है।

वैशाख माह का स्नान और कार्तिक स्नान समकक्ष है जबकि पुष्कर सरोवर को गंगा जी के समकक्ष माना गया है। वैशाख माह पर पांच दिवसीय स्नान को देखते हुए संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तीर्थ पुरोहितों ने तैयारियां शुरू कर दी है। नगर पालिका भी पुष्कर सरोवर के घाटों पर साफ सफाई के अलावा सुरक्षा इंतजामों को व्यवस्थित करने जा रही है। 

फोटो क्रेडिट: Patrika



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.