- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस वर्ष विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों के पहले से ही राजनीतिक पार्टियों की गहमा गहमी शुरू हो गई है। इधर सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपना दौरा किया और कहा की अब पायलट को गुर्जर बाहुल्य सीट को ढ़ूंढ़ लेना चाहिए।
अपने टोंक दौर के दौरान ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा की इन दोनों पार्टियों ने मुस्लिम और दलितों को सिर्फ वोटों के लिए इस्तेमाल किया है। मुस्लिम की जान की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने भरतपुर जिले के जुनैद और नासिर की जलाकर हत्या के मामले में भी सरकार को और भाजपा को निशाने पर लिया।
इसके साथ ही उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कहा की उनकी पार्टी हर सीट का दौरा कर रही है और वहां का जायजा ले रही है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा की अभी यह कहना जल्दबाजी होगी की उनकी पार्टी कितनी सीटों पर उतरेगी।